769 करोड़ रुपये से बनेगा इनर रिंग रोड का डायमंड सर्किल

आगरा में पांच साल से अधूरा पड़ा इनर रिंग रोड का डायमंड सर्किल 769 करोड़ रुपये से बनेगा।

769 करोड़ रुपये से बनेगा इनर रिंग रोड का डायमंड सर्किल

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को तीसरे चरण में 7.77 किमी. लंबी फोरलेन सड़क निर्माण की मंजूरी मिल गई है। मार्च 2024 तक डायमंड सर्किल पूरा करना है। इसके बनने से भारी वाहनों को शहर में होकर गुजरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तीन चरणों में 21 किमी. सड़क बनाकर एनएच-19, ग्वालियर हाईवे और उत्तरी बाईपास को जोड़कर डायमंड सर्किल बनना है। इससे 70 फीसदी डायमंड सर्किल पूरा हो जाएगा। इनर रिंग रोड के दो चरण पूरे हो चुके हैं। तीसरे चरण के लिए एनएचएआई को शासन से मंजूरी मिल गई है। डायमंड सर्किल में देवरी गांव से बाद गांव तक 7.77 किमी. लंबी फोरलेन सड़क बनेगी। इसके बाद आगरा-दिल्ली हाईवे से कुबेरपुर होते हुए भारी वाहन ग्वालियर हाईवे, उत्तरी बाईपास से मिल जाएंगे। देवरी गांव से बाद तक 7.77 किमी. लंबी फोरलेन सड़क 18 महीने में एनएचएआई तैयार करेगा। मार्च 2024 तक इसे पूर्ण करना है। यहां विभिन्न कंपनियां एक छत के नीचे उद्योग लगा सकेंगी। इसके अलावा पास ही आगरा विकास प्राधिकरण ने मास्टर प्लान 2031 में ग्रेटर आगरा बसाने की योजना बनाई है।