ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में ईशा व महक चयनित।

Girish Saini Reports

ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में ईशा व महक चयनित।

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से ओम्बरे स्टेनलेस स्टील प्राइवेट लिमिटेड के ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में दो विद्यार्थियों ईशा व महक का चयन किया गया है। कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने कहा कि ओम्बरे स्टेनलेस स्टील प्राइवेट लिमिटेड स्टेनलेस स्टील ट्यूब व पाइप का निर्माता और आपूर्तिकर्ता कंपनी है। सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थी एमकॉम से ईशा जैन व महक हैं। प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन बीएससी डेटा साईंस के रोहित ने किया।