उत्तर प्रदेश में अब इन पदों पर नौकरी पाने के लिए पहले इस परीक्षा को करना होगा क्रैक, दसवीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
उत्तर प्रदेश के कई सरकारी विभागों में यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा निकाली जाने वाली सीधी भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा कराने के उद्देश्य से साल -2021 मेंप्रारम्भिक अर्हता परीक्षा की शुरुआत की गई थी जो इस बार 18 सितंबर को होना सुनिश्चित है।

इस प्राइमरी एलिजिबिल्टी टेस्ट की आवेदन प्रक्रिया जून माह में शुरू हो सकती है। हालांकि इस बारे में आयोग की ओर से ऐसी कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है। इसलिए पीईटी -2022 में शामिल होने वाले इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को समय-समय पर यूपीएसएसएससीकी वेबसाइट पट विज़िट करते रहना चाहिए। किन पदों के लिए अनिवार्य हो गया है पीईटी स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद (संयुक्त वर्ग) सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी राजस्व लेखपाल सम्मिलित अवर/प्रवर वर्ग सहायक पूर्ति निरीक्षक सहायक बोरिंग टेक्निशियन अनुदेशक मुख्य परीक्षा सम्मिलित तकनीकी सेवा वन रक्षक एवं वन जीव रक्षक यूपीएसएसएससी की पीईटी में पहली बार करीब 20 लाख 73 हजार 540 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसमें से करीब 17 लाख अभ्यर्थी इस एग्जाम में शामिल हुए थे। यह परीक्षावस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होती है जिसमें निगेटिव मार्किंग की प्रक्रिया लागू होती है। साल 2021 में यह एग्जाम पहली बार आयोजित किया गया था जिसे लेकर उम्मीदवारों में संशय भीथा। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष सितंबर माह में होने वाले पीईटी में करीब 25 लाख अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी पुरानीअधिसूचना देख सकते हैं। अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहातो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय NDA/NA, यूपीलेखपाल, रेलवे ग्रुप D समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है।