एमडीयू में तीन दिन सजेगा सांस्कृतिक साहित्यिक महाकुंभ, शनिवार से यूनिफेस्ट 2023 का आगाज।
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का 41वां इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल यूनिफेस्ट 2023 14 से 16 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार ने बताया कि इस सांस्कृतिक साहित्यिक महाकुंभ 'यूनिफेस्ट 2023' का उद्घाटन कुलपति प्रो. राजबीर सिंह करेंगे। प्रतिष्ठित गायक तथा एमडीयू एलुमनस कुमार विशु कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में पूर्व कुलपति -ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) ओ.पी. चौधरी, डॉ. विवेक चंद शर्मा, प्रो. एल.एन. दहिया, मेजर जनरल (से.नि.) भीम सिंह सुहाग तथा इंजीनियर एच.एस. चहल बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। एमडीयू के पूर्व कुलसचिव प्रो. भीम सिंह दहिया, प्रो. के.एस. सांगवान, प्रो. प्रीत सिंह, प्रो. एस.पी.एस. दहिया, प्रो. ए.के. राजन, प्रो. एस.पी वत्स तथा डॉ. जितेन्द्र भारद्वाज बतौर विशेष आमंत्रित अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी ने बताया कि इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल के लिए पांच स्टेज रहेंगे। प्रथम स्टेज टैगोर सभागार, दूसरा स्टेज राधाकृष्णन सभागार, तीसरा स्टेज फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर, चौथा स्टेज फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर तथा पांचवा आयोजन स्थल टैगोर सभागार की गैलेंट्री अवार्ड गैलरी रहेगी। गौरतलब है कि यूनिफेस्ट 2023 के तहत साहित्यिक, संगीत (गायन/वादन), थिएट्रिकल, विजुअल आर्टस तथा नृत्य इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। इस मेगा इवेंट के आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी इस यूनिफेस्ट 2023 के सचिव तथा इमसॉर की प्रो. दिव्या मल्हान व सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी आयोजन सचिव होंगे। यूनिफेस्ट 2023 का उद्घाटन समारोह 14 जनवरी को टैगोर सभागार में सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा।