दो दिवसीय एम्पलाइज क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, पीआरओ पंकज नैन बने मैन ऑफ द मैच।

Girish Saini Reports

दो दिवसीय एम्पलाइज क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, पीआरओ पंकज नैन बने मैन ऑफ द मैच।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बुधवार को सरदार वल्लभ भाई क्रिकेट स्टेडियम में बतौर मुख्यातिथि दो दिवसीय एम्पलाइज क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के ओपनिंग मैच में कैप्टन राज की नॉन टीचिंग टीम ने कैप्टन डा. हरकेश सहरावत की टीचिंग टीम को 50 रन से हराया। पीआरओ पंकज नैन इस मैच के मैन ऑफ द मैच बने। नरेन्द्र शीलक ने इस प्रतियोगिता की पहली फिफ्टी लगाते हुए शानदार 55 रन बनाए। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मियों को खेल को जीवन का अहम हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों को खेल भावना एवं सौहार्द के साथ इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया। एमडीयू गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान जयबाग मलिक, महासचिव सुरेश कौशिक, सह सचिव सुनील सैनी, पूर्व प्रधान रणधीर कटारिया ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्यातिथि कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा का स्वागत किया। प्रधान जयबाग मलिक ने मुख्यातिथि को खेल प्रतियोगिता में आयोजत होने वाले मैचों बारे जानकारी दी। बलजीत अहलावत ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर उप प्रधान अनिल मल्होत्रा, पूर्व प्रधान फूलकुमार बोहत समेत विवि के शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मी उपस्थित रहे। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने इस प्रतियोगिता के ओपनिंग मैच का टॉस करवाया। टीचिंग टीम के कप्तान डा. हरकेश ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी कैप्टन राज की टीम के ओपनर्स दीपक कुमार व नरेन्द्र शिलक ने सधी हुई शुरूआत दी और 43 रन पर दीपक कुमार के रूप में पहला विकेट गिरा। जिसके बाद नरेन्द्र शिलक के शानदार अर्धशतक की बदौलत कप्तान राज की टीम ने 12 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। नरेन्द्र शिलक ने 32 गेंदों पर 55 रन की अहम पारी खेली। टीचिंग टीम से अरूण कुमार ने दो, आशीष, मंजीत व सुखबीर ने एक-एक विकेट लिया। 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीचिंग टीम की शुरूआत सही नहीं रही। नॉन टीचिंग टीम के ओपनर गेंदबाज पंकज नैन ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही ओपनर बल्लेबाज को पैवेलियन की राह दिखाकर बल्लेबाजी क्रम पर दबाव बनाना प्रारंभ किया। तीसरे व पांचवें ओवर में पंकज नैन ने दो ओर विकेट लेते हुए टीचिंग टीम की ओपनिंग बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। जिसके बाद टीचिंग की पूरी टीम 68 रनों पर आल आउट हो गई। टीचिंग टीम की तरफ से डा. विपिन सैनी ने 15 रन, आशीष ने 12 तथा नवीन हुड्डा ने 10 रन बनाए। नॉन टीचिंग टीम के गेंदबाजों में पंकज नैन व सुनील ने तीन-तीन, राजेश पंवार व नवीन दारा ने दो-दो विकेट लिए। ऋषि सैनी, रामबीर राणा व योगेन्द्र सिवाच ने भी किफायती गेंदबाजी की। इस खेल प्रतियोगिता में कुल सात टीमें भाग ले रही हैं।