यज्ञ फाउंडेशन के तत्वाधान में एस्ट्रो ओम एप का उद्घाटन
Report RAVINDER, Jaipur
राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक होटल में यज्ञ फाउंडेशन के तत्वाधान में एस्ट्रोओम ऐप का उद्घाटन किया गया, यह एप्स ज्योतिष हीलिंग योग व ध्यान से जुड़े लोगों के लिए वरदान साबित होगी ,कई बेहतरीन फीचर्स के साथ यह ऐप लांच हुई जिसका उद्घाटन कैबिनेट मिनिस्टर प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे , जिसमें पंडित पुरुषोत्तम गौड़ , गोविंद पारीक, पंकज ओझा, नितिन सारस्वत और पूरे देश से प्रखंड विद्वान व ज्योतिष आचार्यों ने शिरकत की ।यज्ञ फाउंडेशन के फाउंडर प्रणव पारीख और उनकी टीम ने इस ऐप की विशेषताएं बताई कि यह संस्था इस ऐप के साथ साथ इस ऐप के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अग्रज है । इस अवसर पर थर्ड आई न्यूज़ नेटवर्क शख्सियत पत्रिका कीवह शख्सियत पत्रिका के प्रधान संपादक दीप्ति शर्मा का भी सम्मान किया गयागौरतलब है की दीप्ति पिछले कई वर्षों सेपत्रकारिता के साथ साथपत्रकारिता के साथ-साथ आध्यात्म से भी जुड़ी हुई है इस अवसर पर कई विद्वान जनों ने ज्योतिषीय आधार पर धन अर्जन , ख्याति अर्जन व ऑनलाइन कार्य से धन अर्जन कैसे किया जाये इस विषय पर अपने विचार भी लोगों के समक्ष रखे।