जीजेयू की सहायक प्रोफेसर नेहा एशियन पैकेजिंग कॉन्फ्रेंस में बेस्ट पेपर अवार्ड से सम्मानित
Girish Saini Reports

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग की सहायक प्रोफेसर नेहा कुमारी को एशियन पैकेजिंग कॉन्फ्रेंस में बेस्ट पेपर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कॉन्फ्रेंस का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग द्वारा नई दिल्ली में किया गया। यह सम्मान नेहा यादव को आईआईपी के निदेशक प्रो. आर.के. मिश्रा ने प्रदान किया। यह सम्मान उन्हें बेर की शैल्फ लाईफ 15 दिन के लिए बढ़ाने पर उनके शोध कार्य के लिए प्रदान किया गया। उन्होंने इसके लिए कॉन्फ्रैंस में ओरल प्रस्तुति दी थी। इस मौके पर आईआईटी खड़गपुर के खाद्य विभाग के निदेशक प्रो. एच.एन. मिश्रा, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौर सहित प्रतिष्ठित पैकेजिंग कंपनियों के निदेशक व प्रबंधक मौजूद रहे। खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. मनीष कुमार ने नेहा यादव को बधाई देते हुए कहा कि नेहा यादव की इस उपलब्धि से अन्य शोधार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी। विभाग के अन्य शिक्षकों ने भी नेहा यादव को बधाई दी। नेहा यादव विश्वविद्यालय के खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग की शिक्षक प्रो. अलका शर्मा के मार्गदर्शन में पीएचडी कर रही हैं। इस कार्यक्रम में इजराइल, तुर्की व जापान के शोधार्थियों सहित 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 25 प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में ओरल प्रस्तुति प्रतियोगिता में भाग लिया।