निबंध लेखन में किरण बाला और शिखा प्रथम।

Girish Saini Reports

निबंध लेखन में किरण बाला और शिखा प्रथम।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सोमवार को निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भ्रष्टाचार निवारण विषयक इस निबंध लेखन प्रतियोगिता में 24 महाविद्यालयों की एनएसएस इकाइयों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता हिंदी तथा अंग्रेजी इन दो माध्यमों में आयोजित की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक प्रो. राजकुमार के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एमडीयू के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. श्रीभगवान तथा राजकीय महाविद्यालय दुजाना से डॉ. सजनी ने निर्णायक-मंडल की भूमिका निभाई। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र राठी, राजकीय महाविद्यालय, सांपला से डॉ. दीपक लठवाल, डॉ. शीतल तथा संदीप कुमार ने इस कार्यक्रम का समन्वय किया। इस प्रतियोगिता में हिंदी माध्यम में राजकीय महिला महाविद्यालय, लाखन माजरा की किरण बाला को प्रथम, गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज रोहतक से हर्ष को द्वितीय, वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय, बहादुरगढ़ से बरखा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अंग्रेजी माध्यम में एसआईएएसटी, झज्जर की शिखा को प्रथम, राजकीय महाविद्यालय, सांपला के आशुतोष को द्वितीय तथा सैनी महाविद्यालय रोहतक की सुशीला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।