प्रोग्रामिंग प्रतिस्पर्धा में मीत प्रथम, उदय व अमन द्वितीय। प्रतिस्पर्धा में मीत प्रथम, उदय व अमन द्वितीय।
Girish Saini Reports

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में कंप्यूटर साइंस विभाग के तत्वावधान में प्रतिस्पर्धा प्रोग्रामिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं हमारे मानसिक विकास की गुणवत्ता को और बढ़ाती है। कार्यक्रम संचालक कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा चावला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को निश्चित समय में प्रोग्राम बनाना अथवा समय सीमा अनुसार उसकी अशुद्धियों को निकालना रहा। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. रीना कत्याल तथा कीर्ति धींगड़ा ने निभाई। प्रथम स्थान पर मीत, द्वितीय स्थान पर उदय व अमन तथा तृतीय स्थान पर अमृत व नितेश रहे। केशव व विकास को सांत्वना पुरस्कार मिला। हिंदू कॉलेज की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. नीलम मग्गू ने विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर मधु, प्रीती यादव, प्रीती व सरयू सहित अन्य मौजूद रहे।