जीवन में आगे बढ़ने के लिए खुद से प्रतिस्पर्धा करेंः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह
Girish Saini Reports

रोहतक। वाईआरसी वालंटियर्स सामाजिक जागरूकता के सजग प्रहरी हैं। नशा उन्मूलन, स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, समेत अन्य महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने में वे अपनी महत्ती भूमिका निभाएं। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने यह आह्वान राधाकृष्णन सभागार में एमडीयू यूथ रेड क्रॉस समिति द्वारा आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में वाईआरसी वालंटियर्स से किया। अपने प्रभावशाली संबोधन में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने वाईआरसी वालंटियर्स को समाज एवं देश सेवा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने वालंटियर्स से नशे से दूर रहने तथा इस बारे युवाओं को जागरूक करने की बात कही। उन्होंने वालंटियर्स को नशा उन्मूलन में अपना योगदान देने की शपथ भी दिलवाई। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने वाईआरसी वालंटियर्स को जीवन में आगे बढ़ने का मूल मंत्र देते हुए खुद से प्रतिस्पर्धा करने की बात कही। उन्होंने एमडीयू की उपलब्धियों से भी वालंटियर्स को अवगत करवाया। गेस्ट ऑफ ऑनर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार ने कहा कि वाईआरसी विद्यार्थियों को उनके सामाजिक सरोकारों से जोड़ती है। उन्होंने समाज सेवा में वाईआरसी द्वारा दिए जा रहे योगदान की सराहना की तथा युवाओं को बढ़चढ़ कर सामाजिक कार्यों से जुड़ने एवं सामाजिक जागरूकता में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही। यूथ रेड क्रॉस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अंजू धीमान ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। वाईआरसी स्टेट कोऑर्डिनेटर रोहित शर्मा ने रेड क्रॉस के नियम एवं सिद्धांतों बारे विस्तार से बताया। उन्होंने यूथ रेड क्रॉस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इसकी महत्ता को रेखांकित किया। सेवानिवृत डीटीओ राजेन्द्र कुमार सैनी ने यूथ रेड क्रॉस से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। रेडक्रॉस, रोहतक के डीटीओ रवि दत्त ने सेंट जॉन एंबुलेंस की महत्ता बारे बताया। कैप्टन डॉ. सुरेश कुमार ने रक्तदान को महत्त्वपूर्ण बताते हुए युवाओं को बढ़चढ़ कर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। वाईआरसी काउंसलर डॉ. आशा शर्मा तथा डॉ. कपिल मल्होत्रा ने कार्यक्रम में मंच संचालन किया। आभार प्रदर्शन डा. धीरज खुराना ने जताया। फील्ड कोऑर्डिनेटर एमसी धीमान ने कार्यक्रम संचालन-समन्वय सहयोग दिया। स्टूडेंट कोआर्डिनेटर शाकिर व रीतू जांगड़ा, जितेन्द्र व पतराम ने आयोजन सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में एमडीयू तथा संबद्ध महाविद्यालयों के वाईआरसी काउंसलर्स तथा वालंटियर्स शामिल हुए।