यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, 800 मीटर गर्ल्स में लक्षिता प्रथम।
Girish Saini Reports

रोहतक। जोश, जुनून एवं उत्साह के साथ यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में 39वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता वीरवार को शुरू हुई। प्रतिष्ठित सर्कल कबड्डी खिलाड़ी टींकू बल्हारा ने बतौर मुख्यातिथि इस दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों को जीवन में खेल की महत्ता से अवगत करवाते हुए उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन एवं टीम भावना जैसे गुणों को विकसित करता है, जो जीवन में सफलता की राह प्रशस्त करते हैं। यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की पूर्व छात्र एवं राष्ट्रीय धावक दीपांशी ने शुभारंभ समारोह में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शिरकत की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए खेल प्रतियोगिता में अपना सौ प्रतिशत देने की बात कही। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और नियमित अभ्यास ही सफलता की चाबी है। यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की निदेशक प्रो. सोनिया मलिक ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए जीवन में खेल को महत्त्वपूर्ण बताते हुए कहा कि खेल हमें मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को बढ़चढ़ कर खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विवेक कौशल, केएस राठी समेत कैंपस स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे। शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक मनोज हुड्डा व पीटीआई पवन नांदल इस खेलकूद प्रतियोगिता का समन्वयन कर रहे हैं। खेल प्रतियोगिता की शुरूआत में स्कूल के रानी झांसी, राणा प्रताप, शिवाजी व सुभाष हाउस की टीमों ने मार्च पास्ट निकाला। जिसके बाद खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने की शपथ खिलाड़ियों ने ली। वीरवार को हुई विभिन्न खेल स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे। वरिष्ठ वर्ग में 800 मीटर बॉयज रेस में अशलेस प्रथम, प्रशांत दूसरे व सुखदीप तीसरे स्थान पर रहे। गर्ल्स में लक्षिता प्रथम, अंशिका दूसरे व कीर्ति तीसरे स्थान पर रही। शाट पुट वरिष्ठ गर्ल्स में नैंसी प्रथम, भव्या दूसरे व भव्यता तीसरे तथा कनिष्ठ गर्ल्स में पायल प्रथम, दीक्षा दूसरे व अनन्या तीसरे स्थान पर रही। लांग जंप वरिष्ठ बॉयज में रजत प्रथम, सुखदीप दूसरे व मोहित तीसरे स्थान पर रहा। प्रथम व दूसरी कक्षा की 50 मीटर गर्ल्स रेस में खुशी प्रथम, रिया दूसरे व हर्षिका तीसरे स्थान पर रही। केजी 50 मीटर गर्ल्स रेस में पियांगी प्रथम, रितिका दूसरे व अंकिता तीसरे स्थान पर तथा बॉयज में प्रतीक प्रथम, विहान दूसरे व दक्ष तीसरे स्थान पर रहा। नर्सरी 50 मीटर रेस बॉयज में मयंक प्रथम, हार्दिक दूसरे व अन्नय तीसरे तथा गर्ल्स में राधिका प्रथम, हिमांशी दूसरे व अरविता तीसरे स्थान पर रही। प्रथम व दूसरी कक्षा की सौ मीटर रेस में गर्ल्स में खुशी प्रथम, रिया दूसरे व तान्या तीसरे तथा बॉयज में लक्ष्य प्रथम, नमन दूसरे व सूर्या तीसरे स्थान पर रहा। 25 मीटर फ्रॉग रेस केजी गर्ल्स में माया प्रथम, प्रियांगी दूसरे व अंकिता तीसरे स्थान पर रही। नर्सरी की 25 मीटर फ्रॉग रेस गर्ल्स में अतिका प्रथम, अवनी दूसरे व हिमांशी तीसरे स्थान पर तथा बॉयज में मयंक पहले, हार्दिक दूसरे व माधव तीसरे स्थान पर रहा।