योग विज्ञान विभाग में विस्तार व्याख्यान आयोजित।
Girish Saini Reports

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के योग विज्ञान विभाग में सोमवार को विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसका विषय भारतीय साहित्य में मानव चेतना रहा। बतौर मुख्य वक्ता डॉ. जगवंती देशवाल ने छात्राओं को वेदों, उपनिषदों, षड्दर्शन एवं बौद्ध व जैन धर्म में वर्णित मानव चेतना के विकास से अवगत कराया। व्याख्यान को योग विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ सुनते हुए विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछे। इस दौरान योग विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर संगीता दलाल, ज्योति व छात्राएं मौजूद रही।