कौशल से रोजगार परक कार्यक्रम "छोटा कोर्स बड़ी कमाई" का पोस्टर विमोचन करेंगे एमएलसी पवन सिंह चौहान

अनंत त्रिपाठी

कौशल से रोजगार परक कार्यक्रम "छोटा कोर्स बड़ी कमाई" का पोस्टर विमोचन करेंगे एमएलसी पवन सिंह चौहान

आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, अमृत का मतलब है "अ" +,"मृत" जिसका कभी अंत न हो और इस महोत्सव को निरंतर हम भी आर्यावर्त मॉडर्न एजूकेशनल सोसायटी, सहयोगी संस्था रिनिज सॉल्यूशन के साथ समाज सेवी संस्था होने के नाते गणतंत्र दिवस के बाद भी जारी रखते हुए मना रहे है। इसी क्रम में हम मॉडर्न एजुकेशन के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा मानसिक एवम बुद्धिमत्ता के साथ कौशल से रोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रहे है। आज हमारे देश के युवा और बच्चों में आने वाले विकसित भारत के निर्माण के लिए बहुत ऊर्जा भरी है बस जरूरत है उसको एक मंच देने का । इसी सोच को प्रकाशित और विकसित करने के उद्देश्य से आर्यावर्त मॉडर्न एजुकेशनल सोसायटी सहयोगी संस्था रिनीज सर्विसेज के साथ मिलकर रोजगार परक कार्यक्रम "छोटा कोर्स बड़ी कमाई" के नाम से एक माह का मोबाइल इंजीनियरिंग कोर्स शुरू कर रहे है जिसके माध्यम से हमारे शहर एवम प्रदेश के हर वर्ग के महिला, पुरुष, युवा इसके माध्यम से स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर भारत निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकेगा। इस कोर्स का शुभारंभ एवम पूर्व संचालित कार्यक्रम लखनऊ का हुनरबाज़ के ब्रांड एंबेसडर नागेंद्र सिंह चौहान का पोस्टर विमोचन कल दिनाक 7 अप्रैल 2023 को शिक्षाविद् एवम माननीय विधान परिषद सदस्य श्री पवन सिंह चौहान जी द्वारा प्रातः 8:00 बजे उनके जानकीपुरम स्थित आवास पर किया जाना प्रस्तावित है।