स्वयं सेविकाओं ने की खेल मैदान की सफाई। ने की खेल मैदान की सफाई।
Girish Saini Reports

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में एनएसएस के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के दौरान स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय के खेल मैदान में सफाई की। इस शिविर का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुमन कुमारी तथा सोफिया जाखड़ की देखरेख में हुआ। शिविर के अंत में प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने स्वयं सेविकाओं को श्रमदान का महत्व बताया। उन्होंने समाज में जागरूकता फैलाने में स्वयं सेविकाओं की भूमिका के बारे में भी बात की। प्राचार्य ने शिविर के दौरान उनके कार्य की सराहना करते हुए इस आयोजन के लिए बधाई दी।