हिंदू कॉलेज में विज्ञान दिवस मनाया।

Girish Saini Reports

हिंदू कॉलेज में विज्ञान दिवस मनाया।

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षकों औरविद्यार्थियों ने सर सी वी रमन को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह आयोजन डॉ आर.के. अवस्थी के दिशा निर्देशन में किया गया। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करते हुए वैज्ञानिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, साथ ही जीव विज्ञान और वनस्पति विज्ञान विभाग ने फ्लोरा और फौना फोटोग्राफी का आयोजन भी करवाया। इस प्रतियोगिता में विज्ञान विभाग के 28 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका कंचन छाबड़ा, ऋतु लोहान, डॉ पिंकी देशवाल, प्रतिभा सैनी, डॉ सोनिया ने निभाई | इस अवसर पर डॉ. नीलम मग्गू, डॉ. अंजू देशवाल, डॉ. पूजा चावला, डॉ. मनीष आदि मौजूद रहे।