UPSC Pre 2022: 5 जून को होगी यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा, यहां पढ़ें आखिरी समय के लिए जरूरी टिप्स

UPSC Pre 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सिविल सेवा और वन सेवा परीक्षा, 2022 का आयोजन 5 जून, 2022 को किया जाना निर्धारित है।

UPSC Pre 2022: 5 जून को होगी यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा, यहां पढ़ें आखिरी समय के लिए जरूरी टिप्स

परीक्षा देशभर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर सभी तरह की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। अब परीक्षा में कुछ ही दिन शेष बचे हैं तो सभी उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी भी तेज कर दी है। ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं यूपीएससी प्रिंलिम्स के से जुड़ी आखिरी दिनों के लिए कुछ जरूरी टिप्स, जिससे आपकी तैयारी को और मदद मिल क्योंकि अब UPSC Prelims 2022 में कुछ ही दिन बचे हैं तो किसी नए टॉपिक की ओर ज्यादा ध्यान न दें। जिन टॉपिक्स को पहले से पढ़ा है उन्हें ही रिवाइज करें। आखिरी समय में नए टॉपिक पढ़ने से ध्यान भी बंटेगा और तैयारी पर भी असर होगा परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब जितना ज्यादा हो सके मॉक टेस्ट सॉल्व करने की कोशिश करें। मॉक टेस्ट सॉल्व करना परीक्षा की तैयारी का सबसे अहम हिस्सा है। इससे आपको परीक्षा पैटर्न, सवाल को सॉल्व करने में लगने वाले समय आदि का अच्छा अनुमान हो जाएगा। आप अपनी गल्तियों पर भी ध्यान दे सकते हैं। परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवार इस बात का खास ख्याल रखें कि सीसैट/CSAT का पेपर भी काफी अहम है। इसकी तैयारी अच्छे से कर लें। पुराने पेपर या मॉक टेस्ट की मदद से सीसैट के जरूरी टॉपिक्स को अच्छे से पढ़कर समझ लें। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही सिविल सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा में भाग ले रहे उम्मीदवार इस बात का खास ध्यान रखें कि उन्हें परीक्षा का तनाव नहीं लेना है। आखिरी दिनों में हल्के दिमाग से परीक्षा की तैयारी करें। गाने सुने और परीक्षा से पिछली रात को एक अच्छी नींद लें। परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज जैसे अपना पहचान पत्र, पासपोर्ट साइड फोटो आदि को संभाल कर रख लें। बिना प्रवेश पत्र को लेकर ही केंद्र पर पहुंचे क्योंकि बिना इसके परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवार प्रवेश पत्र पर दिए गए परीक्षा के समय, केंद्र का स्थान और जरूरी दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें और परीक्षा के दौरान इनका पालन करें।