Cannes Film Festival 2022: कान्स फिल्म फेस्टिवल में राजस्थान के लोक कलाकार मामे खान का जलवा, रच दिया ये इतिहास
दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट माना जाने वाला कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) की फ्रांस (France) में शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार यानी 17 मई से शुरू हुए इस ग्रैंड इवेंट को लेकर दुनिया भर के फैंस उत्साहित है. इवेंट से जुड़ी कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. विदेशी सेलिब्रिटीज के साथ ही देश के भी नामी शख्सियत इस इवेंट में शिकरत करने पहुंचे हैं. मंगलवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में भारतीय लोक कलाओं के लिए ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब राजस्थान (Rajasthan) के मशहूर लोक कलाकार मामे खान (Mame Khan) ने भारतीय दल की तरफ से रेड कार्पेट का नेतृत्व किया. गौरतलब है कि अप्रैल 2022 मैं जयपुर के रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित शख्सियत अवार्ड 2022 कार्यक्रम में मामे खान को शख्सियत अवार्ड से सम्मानित किया गया यह सम्मान उन्हें उड़ीसा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल व शख्सियत पत्रिका के प्रधान संपादक व थर्ड आई न्यूज़ नेटवर्क के डायरेक्टर पीयूष शर्मा ने दिया।