राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अर्थशास्त्र विभाग के अमन ने जीता स्वर्ण पदक।
Girish Saini Reports

रोहतक। राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता-अपने हरियाणा को जानो में एमडीयू के अर्थशास्त्र विभाग के छात्र अमन भटेजा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज, गुरुग्राम में आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की 15 टीमों ने भाग लिया। जिसमें एमडीयू के अर्थशास्त्र विभाग को पहला स्थान प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार समेत शिक्षकों, विद्यार्थियों व स्टाफ के सदस्यों ने अमन भटेजा को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान प्राध्यापक- डॉ. जगदीप दहिया, डॉ. विमला, डॉ. किरण बाला तथा डॉ. अक्षु मौजूद रहे।