जम्मू का भगवती नगर आधार शिविर सील

अमरनाथ यात्रा के लिए 28 जून सुबह 4 बजे पहला जत्था भगवती नगर आधार शिविर से पवित्र गुफा के लिए रवाना होगा। सुबह 6.30 बजे तक यात्रा के अलग-अलग जत्थे रवाना होंगे।

जम्मू का भगवती नगर आधार शिविर सील

इसके लिए सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हालांकि तमाम जगहों पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है।पहली बार यात्रा के सभी शिविरों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। वहीं भगवती नगर के आधार शिविर को सील कर दिया गया है। अब इसमें सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा, जिनके सुरक्षा पास बने होंगे।अब अनजान लोगों को शिविर में नहीं जाने दिया जाएगा। पहचानपत्र दिखाने के बाद ही शिविर में प्रवेश करने दिया जाएगा। बम निरोधक दस्ते और डाग स्कवायड के साथ शिविर के आसपास और भीतर जांच की जा रही है। यात्रा को लेकर हर जरूरी बंदोबस्त किए गए हैं। यहां पर भी यात्रियों को ठहराया गया है। वहां पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। सीआरपीएफ, बीएसएफ, सेना और पुलिस के कई अधिकारियों ने भगवती नगर आधार शिविर का दौरा किया और सुरक्षा के जरूरी बंदोबस्त का जायजा लिया। भगवती नगर आधार शिविर, बालटाल, पहलगाम और पवित्र गुफा पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी।