बहराइच - भारत-नेपाल सीमा पर लगाए गए अमृतपाल सिंह के पोस्टर,,,,,,,

बच्चे भारती

बहराइच - भारत-नेपाल सीमा पर लगाए गए अमृतपाल सिंह के पोस्टर,,,,,,,

बहराइच भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र रूपईडीहा बॉर्डर पर उच्च तकनीक के 22 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें से एक कैमरा ऐसा है, जो फेस रीड कर सकता है। उस कैमरे में अमृतपाल सिंह का फोटो ग्राफ फीड कर दिया गया है। इस कैमरे की यह खासियत है कि जिस व्यक्ति का फोटो फीड किया गया है, वह व्यक्ति जैसे ही कैमरे के सामने से गुजरेगा कैमरा ब्लिंक करने लगेगा, जिससे मौके पर तैनात सुरक्षा बल के जवान फौरन ही जान जाएंगे। भारतीय खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह इंडो-नेपाल बॉर्डर के रास्ते नेपाल भाग सकता है, इसलिए सभी बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के मद्देनजर बहराइच जिले की रूपईडीहा सीमा पर जगह-जगह उसके पोस्टर लगाए गए हैं। एसएसबी ने ड्यूटी पर तैनात सभी लोगों को उसके फोटो दे दिए गए हैं। साथ ही साथ सीसीटीवी में भी उसकी फोटो फीड कर दी गई है। वारिस पंजाब दे का प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के साथ-साथ उनके दो समर्थकों की भी फोटो बॉर्डर पर चस्पा किए गए हैं।