युवक पर जानलेवा हमले करने में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार।
Girish Saini Reports

रोहतक। रोहतक पुलिस की टीम ने दिल्ली बाईपास के पास युवक पर हुए जानलेवा हमले की वारदात में शामिल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी दीपक को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। अन्य दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। प्रभारी थाना अर्बन एस्टेट निरीक्षक दिलबाग सिंह ने बताया कि 28.01.2023 को पुलिस को दिल्ली बाईपास पर एक युवक पर गोली चलने की सूचना मिली। जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पीजीआईएमएस में दाखिल किया गया। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। गोली लगने से घायल हुए युवक की पहचान सागर निवासी गांव बेरी जिला झज्जर के रूप में हुई। सागर की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि 28.01.2023 को सागर अपनी कार मे अपनी बुआ को सेक्टर-3 रोहतक में छोड़कर अपने गांव बेरी जा रहा था। सागर दोपहर करीब 2.50 बजे दिल्ली बाईपास के पास पहुंचा तो उसने अपनी कार को साइड में खडा कर लिया। दो अज्ञात युवक सागर के पास आए व युवको ने सागर से दिल्ली बाईपास तक जाने के लिए लिफ्ट मांगी। सागर के मना करने पर दूसरे युवक ने एकदम से पिस्तौल निकालकर सागर पर गोली चला दी। गोली सागर के कंधे के पास लगी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मामले की जांच प्रभारी पुलिस चौकी सेक्टर-14 पी/एसआई साक्षी द्वारा अमल में लाई गई। जांच के दौरान सामने आया कि वारदात में शामिल रहे आरोपी किसी अन्य वारदात में गिरफ्तार होकर न्यायिक हिरासत में जीन्द जेल में बंद है। 07.02.2023 को आरोपी दीपक निवासी बलम्बा हाल गांव बलियाणा, मोहित व दीपक उर्फ भोलू निवासीगण गांव अजायब को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी दीपक को जांच में शामिल कर 07.02.2023 को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। आरोपी मोहित व दीपक उर्फ भोलू को एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया।