इंटर कॉलेज ताइक्वांडो स्पर्धा में हिंदू कॉलेज के खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन।
Girish Saini Reports

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज के खिलाड़ियों ने एमडीयू में आयोजित अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतिस्पर्धा में क्यूरोगी श्रेणी में द्वितीय तथा तायक्वोंडो क्यूरोगीपूमसे श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने विजेता खिलाड़ियों लतिका, दीपांशु, अरमान व अमन कुमार को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए निरंतर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस सफलता पर खेल विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप व प्राध्यापक डॉ. वीरेंद्र बलौदा व मौसम को भी बधाई दी। इस मौके पर डॉ. मीनाक्षी गुगनानी, डॉ. सुमित कुमारी दहिया, डॉ. पूजा चावला व श्वेता आदि मौजूद रहे।