एचआईवी जागरूकता अभियान के तहत मोबाइल ऐप तथा टोल फ्री नंबर की जानकारी दी।

Girish Saini Reports

एचआईवी जागरूकता अभियान के तहत मोबाइल ऐप तथा टोल फ्री नंबर की जानकारी दी।

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज के रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में एचआईवी जागरूकता अभियान के तहत वीरवार को विद्यार्थियों को नैको ऐप एवं टोल फ्री नंबर 1097 की जानकारी दी गई। रेड रिबन क्लब की समन्वयक हर्षिता छिकारा ने बताया कि यह भारत का पहला ऐप है जो अंतरराष्ट्रीय मॉडल पर आधारित है। यह ऐप एड्स के बारे में सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करता है। साथ ही एचआईवी परीक्षण केंद्र, मुफ्त परीक्षण किट, दवाओं की उपलब्धता आदि के बारे में भी जानकारी देता है। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने कहा कि अपनी एचआईवी स्थिति को जल्द से जल्द जानना महत्वपूर्ण है ताकि उपचार का विकल्प चुन सकें। इस दौरान विद्यार्थियों ने एड्स जागरूकता का संदेश देने के लिए बुलेटिन बोर्ड भी सजाए। इस मौके पर डॉ. अंजू देशवाल, डॉ. मीनाक्षी गुगनानी, डॉ. सुमित कुमारी, डॉ. रजनी कुमारी, डॉ. प्रवीण शर्मा, चंदना जैन सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।