नव सृजित एमडीयू कंसोर्टियम फॉर स्टूडेंट्स कैपेसिटी बिल्डिंग के वेब पोर्टल का लोकार्पण।
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के कौशल विकास, करियर लक्ष्य हासिल करने के लिए क्षमता संवर्धन तथा भविष्य में रोजगार योग्य बनाने के लिए समग्र प्रयास करेगा। इस संदर्भ में नव सृजित एमडीयू कंसोर्टियम फॉर स्टूडेंट्स कैपेसिटी बिल्डिंग की गवर्निंग बॉडी की बैठक में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने यह घोषणा की। कुलपति सचिवालय के कांफ्रेंस कक्ष में आयोजित इस बैठक में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कंसोर्टियम का वेब पोर्टल भी लोकार्पित किया। कुलपति ने कहा कि इस कंसोर्टियम के तहत आने वाले केंद्रों-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर कंपीटीटिव एग्जामिनेशन, यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट फॉर ऑल सर्विसेज, यूनिवर्सिटी करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल तथा सेंटर फॉर लैंग्वेज स्किल एंड सॉफ्ट स्किल के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की सूचना डिजीटल माध्यम के जरिए प्रभावी ढंग से विद्यार्थियों तक पहुंचेगी। कुलपति ने कहा कि प्रत्येक सेंटर भविष्योन्मुखी रोडमैप तैयार करेगा। साथ ही प्रतिष्ठित एजेंसियों द्वारा जारी किए जाने वाले भविष्योन्मुखी रोजगार संभावनाओं की सूची संकलन कर विद्यार्थियों को इन नए रोजगार रुझानों के लिए तैयार करेगा। कुलपति ने कहा कि एमडीयू कैंपस के विद्यार्थियों के लिए भी कैरियर परामर्श तथा प्लेसमेंट अवसर मुहैया कराने के समग्र प्रयास किए जाएंगे। संचार कौशल, आईटी कौशल, सॉफ्ट स्किल्स के लिए विशेष रूप से विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार ने बैठक में अपने इनपुट्स दिए। इस बैठक में बतौर विशेषज्ञ श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी, पलवल के कुलपति राज नेहरू ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए। उन्होंने एमडीयू की स्टूडेंट कैपेसिटी बिल्डिंग के समग्र प्रयासों की सराहना की। निदेशक यूसीसीई प्रो. सुमित गिल, निदेशक सीएलएएस प्रो. आशीष दहिया, यूसीसीई के उप निदेशक डॉ. राजेश कुमार, यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट के परियोजना निदेशक कर्नल डीएस देसवाल ने अपने केन्द्रों संबंधित रिपोर्ट बैठक में प्रस्तुत की। बैठक में तय किया गया कि इन चारों केंद्रों के वार्षिक एक्शन प्लान की कार्य योजना तैयार की जाए। विद्यार्थियों की कैपेसिटी बिल्डिंग के फोकस्ड प्रयास किए जाएं। इस बैठक में निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन, अतिरिक्त निदेशक सीएलएएस प्रो. दिव्या मल्हान, निदेशक एलुमनाई रिलेशन्स प्रो. शालिनी सिंह, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, सहायक कुलसचिव लेखा शाखा सतीश जैन, कंसल्टेंट अशोक मल्होत्रा व शैक्षणिक शाखा से मोहन लाल मौजूद रहे।