जीजेयू के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण।

Girish Saini Reports

जीजेयू के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण।

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बायो एंड नैनो टेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों ने औद्योगिक बारीकियों को जानने के लिए वैक्सीन उत्पादक कंपनी इंडोवैक्स का शैक्षणिक दौरा किया। डॉ. संदीप कुमार, डॉ. राकेश यादव व डॉ. अनिता रानी गिल के समन्वयन में बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के 34 विद्यार्थियों ने कंपनी की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी हासिल की। कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने कहा कि मौजूदा समय में मार्केट की जरूरतों के अनुसार विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देना अत्यंत उपयोगी है। कंपनी में इंटर्नशिप के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने पर कई बार सीधे नियुक्ति भी मिल जाती है। विभागाध्यक्ष प्रो. नीरज दिलबागी ने कहा कि विद्यार्थियों के उद्योग उन्मुख पाठ्यक्रम के अनुसार इस प्रकार की शैक्षणिक यात्रा आयोजित की जाती है। विद्यार्थियों की उद्योग उन्मुखीकरण की आवश्यकता को देखते हुए शैक्षणिक दौरे के लिए बायो एंड नैनो टेक्नोलॉजी विभाग में बायो-इनोवेशन क्लब तथा नॉलेज-सीकर क्लब बनाये गए हैं। कंपनी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वाई. सिंह ने विद्यार्थियों के साथ वैक्सीन निर्माण संबंधी बुनियादी आवश्यकताओं तथा निमार्ण विधि के बारे में विस्तार से चर्चा की। कंपनी के क्वालिटी एश्योरेंस विभाग के प्रबंधक शिव प्रसाद सहारण ने विद्यार्थियों को मैन्युफैक्चरिंग यूनिट व कंट्रोल यूनिट में बन रही विभिन्न वैक्सीन तथा उत्पाद बनाने की प्रक्रिया में कच्चे माल से लेकर अंतिम डिस्पैच तक की पूरी जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने उत्पादन प्रक्रिया, क्वालिटी कंट्रोल, सप्लाई पद्धति, मार्केटिंग एंड सेल्स व निर्यात आदि पहलुओं की जानकारी ली।