जीयू में विज्ञान दिवस मनाया, पोस्टर मेकिंग में पूजा अव्वल रही।

Girish Saini Reports

जीयू में विज्ञान दिवस मनाया, पोस्टर मेकिंग में पूजा अव्वल रही।

गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस मौके पर जीयू के केमिस्ट्री विभाग द्वारा पोस्टर मेकिंग एवं विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने मुख्य अतिथि, प्रो. चंद्र मोहन, पूर्व वैज्ञानिक व निदेशक, विज्ञान प्रसार ने विषय विशेषज्ञ के रूप में रूप में शिरकत की। इस मौके पर सभी विद्यार्थियों में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को लेकर खासा उत्साह देखा गया। प्रतियोगिता का थीम वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान रहा। पोस्टर मेकिग में पूजा प्रथम, तनीषा द्वितीय तथा अभिलाषा व रवीना तृतीय स्थान पर रही। विज्ञान प्रश्नोत्तरी में गणित विभाग की टीम (श्रुति, प्रीती, मुकुल) ने प्रथम, केमिस्ट्री विभाग ए की टीम (सुशिल, आकांशा, पूजा) ने द्वितीय तथा केमिस्ट्री विभाग बी की टीम (सरिता, तन्नू,कोमल ) की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अतिथियों ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। विषय विशेषज्ञ प्रो.चंद्र मोहन ने विज्ञान को लोगों तक पहुंचाने पर और समाज में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढाने पर जोर दिया। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने सभी विजेता छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है। उन्होंने कहा कि विज्ञान के बिना विकास की राह में आगे नहीं बढ़ा जा सकता है।