जॉयगांव पिकनिक पार्क की टीम ने आईएचटीएम में विजिट की।

Girish Saini Reports

जॉयगांव पिकनिक पार्क की टीम ने आईएचटीएम में विजिट की।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनजमेंट में जॉयगांव पिकनिक पार्क की टीम ने विजिट की। आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने जॉयगांव पिकनिक पार्क टीम सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें आईएचटीएम की विकास यात्रा, उपलब्धियों तथा यहां संचालित पाठ्यक्रमों बारे जानकारी दी। जॉयगांव पिकनिक पार्क की टीम ने आईएचटीएम के प्राध्यापक प्रो. संदीप मलिक, डा. गोल्डी पुरी, डा. गुंजन तथा डा. अनूप से भी इंटरैक्ट किया और आईएचटीएम के विद्यार्थियां की इंटर्नशिप, एम्प्लाइबिलिटी तथा ट्रेनिंग को लेकर जॉयगांव तथा आईएचटीएम में परस्पर सहयोग की संभावनाओं बारे विचार-विमर्श किया गया।