तुनिषा शर्मा की मौत की जांच शुरू, को-स्टार शीज़ान ख़ान गिरफ्तार
palak sharma report
टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत के बाद उनके को-स्टार शीज़ान ख़ान को गिरफ्तार कर लिया गया है. तुनिषा शर्मा शनिवार को शूटिंग के दौरान स्पॉट पर मृत पाई गई थीं. पुलिस के मुताबिक उन्होंने खुदकुशी कर ली थी. ठाणे ज़िले की वालीव पुलिस ने शीज़ान ख़ान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. शीज़ान पर आईपीसी की धारा 306 लगाई गई है. उन्हें मुंबई की वसई कोर्ट में पेश किया गया है. शीज़ान ख़ान टीवी शो 'अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल' तुनिषा शर्मा के साथ अभिनय कर रहे थे.