'पठान' दूसरे दिन भी 100 करोड़ के पार, सिंगल स्क्रीन पर कैसा है दर्शकों का रिस्पॉन्स?

anant tripathi report

'पठान' दूसरे दिन भी 100 करोड़ के पार, सिंगल स्क्रीन पर कैसा है दर्शकों का रिस्पॉन्स?

शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म पठान ने लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड कमाई की है. फ़िल्म के रिलीज़ होने के दूसरे दिन गणतंत्र दिवस के मौक़े पर इसने रिकॉर्ड 113.60 करोड़ रुपये की कमाई की है. 25 जनवरी को रिलीज़ हुई पठान ने पहले दिन भी 106 करोड़ रुपये कमाए थे. शुरुआती दो दिनों में इस फ़िल्म ने रिकॉर्ड 219.60 करोड़ रुपये की कमाई की है.यश राज बैनर और सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फ़िल्म पठान ने दूसरे दिन हिंदी वर्ज़न में 68 करोड़ रुपये कमाए. वहीं भारत में इसकी कुल कमाई 82.94 करोड़ रुपये हुई. छोड़कर ये भी पढ़ें आगे बढ़ें शाहरुख़ ने क्या ट्वीट किया था? शाहरुख़ ख़ान ने इस फ़िल्म की रिलीज़ से पहले एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने उन सिनेमा हॉल का ज़िक्र किया था जो सिंगल स्क्रीन हैं और कोरोना वायरस महामारी के दौरान बंद हो गए थे और अब फ़िल्म पठान की स्क्रीनिंग के साथ खुले हैं. शाहरुख़ ने अपने ट्वीट में लिखा, "बचपन में सारी फ़िल्में सिंगल स्क्रीन पर ही देखी हैं. उसका अपना ही मज़ा है. दुआ, प्रार्थना करता हूं... आप सबको और मुझे कामयाबी मिले." शाहरुख़ ख़ान ने अपने इस ट्वीट में 25 सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल का ज़िक्र किया था. इनमें से ग्यारह उत्तर प्रदेश, सात राजस्थान और दो मध्य प्रदेश में हैं. बीबीसी ने इन तीन राज्यों से यह जानने की कोशिश की है कि वहां पठान फ़िल्म स्क्रीनिंग के बाद कैसा प्रदर्शन कर रही है और दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स है. शाहरुख़ ख़ान को महिलाएँ क्यों करती हैं इतना पसंद बड़ा रिकॉर्ड! 'पठान' ने पहले दिन कितनी कमाई की? बीबीसी हिंदी के लिए, उत्तर प्रदेश से सबसे पहले बात देश की सबसे अधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश की जहां शाहरुख़ ख़ान के ट्वीट के मुताबिक़ 11 सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल फ़िल्म पठान के साथ दोबारा ओपन हो रहे हैं. जब बीबीसी ने सिंगल स्क्रीन के मालिकों और वहां काम कर रहे कर्मचारियों से 'पठान' की कमाई और इनके मालिकों से उससे होने वाले फ़ायदे के बारे में जानने की कोशिश की तो कई चीज़ें सामने आईं. उत्तर प्रदेश के सीतापुर में ज्ञान सिनेमा के मालिक अशोक कुमार जैन से बीबीसी हिंदी ने बात की तो उनका कहना था, "पठान फ़िल्म के पहले और दूसरे शो हाउसफ़ुल रहे. उसके बाद तीसरे चौथे शो में मौसम की वजह से लोगों का फ़िल्म देखने आना कम हुआ. लेकिन ओवरऑल फ़िल्म अच्छा बिज़नेस कर रही है." अशोक जैन ने यह भी बताया कि कोविड के बाद से वह अपने सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल में बहुत ज़्यादा शो नहीं चला रहे थे. दर्शक कम आ रहे थे इस वजह से दो तीन महीने पहले ही उन्होंने सिनेमा हॉल को बंद कर दिया था. वे कहते हैं, "पठान की रिलीज़ के साथ ही इसे दोबारा चालू किया है." फ़तेहपुर ज़िले के एक सिनेमा हॉल के मैनेजर विकास साहू ने बताया, "पठान फ़िल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. ज़्यादातर फ़िल्म के शो हाउसफ़ुल जा रहे हैं." विकास साहू ज़ोर देकर कहते हैं, "कोविड के बाद से यह पहली बॉलीवुड फ़िल्म है जिसके इतने शो हाउसफ़ुल हुए हैं." शाहरुख़ ख़ान की 'पठान' में मनोरंजन का मसाला, साथ ही छिपा है एक संदेश शाहरुख़ का अपनी कमाई और ख़ान सरनेम पर दिलचस्प जवाब कपिल सिनेमा, मवाना (मेरठ) भी वो सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल है जिसका ज़िक्र शाहरुख़ ख़ान ने अपने ट्वीट में किया था. इसके मालिक कपिल शर्मा बताते हैं, "पहले और दूसरे दिन तीनों शो हाउसफ़ुल थे और तीसरे दिन (शुक्रवार) को भी शो हाउसफ़ुल हैं." कपिल शर्मा कहते हैं, "पहले केजीएफ़-2, आरआर और पुष्पा के समय भी अच्छी भीड़ थी. लेकिन पठान के लिए लोगों में अलग ही उत्साह है. पब्लिक में अच्छा रुझान है." शाहरुख़ के ट्वीट के मुताबिक़ कार्निवाल टीजीआईपी सिनेमा नोएडा में भी पठान फ़िल्म लगाई गई है, लेकिन वहां के मालिक से बात करने पर पता चला कार्निवाल सिनेमा में कोई पिक्चर नहीं लगी है और टेक्निकल कारणों से सिनेमा हॉल काफ़ी समय से बंद है. वहीं सिनेशाइन सिनेमा, छिबरामऊ, जो कि इत्र नगरी कन्नौज में है वहां पर भी पठान फ़िल्म नहीं लगी है, लेकिन शाहरुख़ ने अपने ट्वीट में इस सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल का भी ज़िक्र किया है.