पाकिस्तान: पेशावर की मस्जिद में धमाका, 17 की मौत, 10 की हालत गंभीर
deepti sharma report

पाकिस्तान के पेशावर शहर की मस्जिद में नमाज़ के वक्त एक धमाका हुआ है. पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. आजम के मुताबिक, पुलिस लाइन स्थित मस्जिद में सोमवार को दोपहर की नमाज के दौरान हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 17 हो गई है. उन्होंने कहा है कि मरने वालों में पुलिसकर्मी भी हैं.प्रवक्ता के मुताबिक इस विस्फोट में करीब 70 लोग घायल हैं जिनमें दस की हालत गंभीर है. डॉ आजम के मुताबिक लेडी रीडिंग अस्पताल की स्थिति को देखते हुए इमरजेंसी लागू कर दी गई है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने हमले की निंदा करते हुए कहा है कि आतंक और मददगारों से सख़्ती निपटा जाएगा.पेशावर धमाके पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के चेयरमैन इमरान ख़ान ने कहा, "पेशावर पुलिस लाइन्स की मस्जिद में धमाके की पुरज़ोर निंदा करता हूँ. पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं. " "ये ज़रूरी है कि हम अपने ख़ुफ़िया तंत्र को सुधारें और अपनी पुलिस को आतंकवाद के ख़तरे से निपटने के लिए पर्याप्त हथियार दें." पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि चुनावों से पहले हुआ ये धमाका निंदनीय है. उन्होंने कहा कि आतंकियों और उनके मददगारों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक बयान कहा, "नेशनल एक्शन प्लान ही आतंकियों का इलाज है, इसे सख्ती से लागू किया जाएगा. पीपीपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी रक्तदान कर घायलों की जान बचाएं."पाकिस्तान के पेशावर शहर में पुलिस लाइन के पास सोमवार दोपहर एक मस्जिद में धमाका हुआ है. बचावकर्मियों ने बीबीसी को बताया कि इस धमाके में 20 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं और कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर है. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है. इस्लामाबाद के आईजी ने पेशावर में हुए धमाके के बाद हाई अलर्ट जारी किया है. अहम इमारतों और ज़रूरी नाकों पर स्नाइपर्स यानी दूर से निशाना लगाने वाले तैनात किए गए हैं. नागरिकों को सलाह दी गई है कि वो घर से बाहर निकलते वक़्त अपने ज़रूरी दस्तावेज़ साथ में रखें. पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर आ रही तस्वीरों में कई एबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचती हुई देखी जा रही हैं. तस्वीरों में वहां भारी पुलिस मौजूदगी देखी जा रही है. पाकिस्तान के निजी समाचार चैनल जियो टीवी ने अस्पताल के हवाले से बताया है कि अब तक लगभग 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एक चश्मदीद ने जियो टीवी को बताया, "मैं मस्जिद की तरफ जा रहा था तभी एक धमाका हुआ. एक मेहराब गिर गई...नमाज़ बस शुरु ही हुई थी. बहुत बड़ा ब्लास्ट था. मैं बस मस्जिद में दाखिल ही होने वाला था. यहां कई पुलिस वाले नमाज़ पढ़ने आते हैं."