पुरुषों की भारी आवाज़ होने के मायने, महिलाएं क्यों करती हैं पसंद
ravinder singh report

पहली मुलाक़ात में किसी के बारे में धारणा बनाते समय हम उनके बोलने के अंदाज़ को बहुत अहमियत देते हैं. इतना ही नहीं बल्कि हम अपने जीवन के हर पहलू में इस बात को बहुत महत्व देते हैं. हम राजनेताओं को, अपने दोस्तों को, यहाँ तक कि अपने पार्टनर्स को भी उनके लहजे और उनके बोलने के तरीक़े के आधार पर चुनते हैं. ऐसा क्यों है? ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारी आवाज़ हमारे बारे में हमारी सोच से भी बहुत ज़्यादा जानकारी देती है.यूनिवर्सिटी ऑफ़ मोंटपेलियर में भाषा विज्ञान की शोधकर्ता मेलिसा बरकत डिफ्राड्स का कहना है कि आप अपनी आवाज़ के ज़रिये शब्दों को बोलते हैं और इसके ज़रिये जानकारियां भी साझा करते हैं, लेकिन इसके अलावा यह न केवल आपके बायोलॉजिकल स्टेटस के बारे में बताती है, बल्कि आपके सामाजिक रुतबे के बारे में भी बताती है.