एनएसएस समाज सेवा का सशक्त माध्यम:एनएसएस समाज सेवा का सशक्त माध्यम: प्रो. सोनिया मलिक
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यालय द्वारा एमडीयू द्वारा गोद लिए गए गांव माड़ौदी गांव में- सेंसेटाइजेशन ऑफ यूथ एंड सोसायटी विषय पर सात दिवसीय एनएसएस शिविर प्रारंभ किया गया। यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की निदेशिका एवं मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर डा. सोनिया मलिक ने हरी झंडी दिखाकर इस शिविर के लिए एनएसएस वालंटियर्स को रवाना किया। प्रो. सोनिया मलिक ने इस अवसर पर कहा कि एनएसएस समाज सेवा का सशक्त माध्यम है। एनएसएस वालंटियर्स इसके जरिए अपने सामाजिक सरोकारों को पूरा करें। माड़ौदी गांव में एनएसएस वालंटियर्स ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को स्वच्छता का संदेश दिया और साफ-सफाई की। छात्र कल्याण कार्यालय कर्मी नरेश अहलावत ने योग की महत्ता बारे बताया। उन्होंने कहा कि योग से आत्मविश्वास बढ़ता है और सकारात्मक सोच के साथ शरीर स्वस्थ रहता है। विद्यालय की प्राचार्य सुनील बत्रा ने आभार जताया। जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की छात्रा भावना ने अपनी एक कविता के माध्यम से बच्चों को हताश हुए बैगर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी और अंग्रेजी डिपार्टमेंट की छात्रा नेहा ने भी प्रेरणादायक पंक्तियां कहीं। शिविर में बच्चों को अपने अपने जीवन के अनुभवों को मंच से सभी के सामने रखने के लिए कहा गया ताकि उनमें बोलने की कला विकसित हो और निर्भीक होकर अपनी बातें कह सके। दोपहर बाद डा. जितेन्द्र राठी ने कहा कि किसी को अपनी भूमिका कर्तव्यनिष्ठ भाव से निभानी चाहिए क्योंकि वह व्यक्ति खुद के साथ साथ अपने से जुड़ी संस्थाओं का भी प्रतिनिधित्व करता है। डा. सोनू ने भी बच्चों को सभी पढ़ाई के साथ साथ होने वाली एक्टिविटीज में एक्टिव रहने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि माता पिता के दिए हुए नाम के साथ समाज में अपनी एक भूमिका बनाना हमारी जिम्मेदारी होने के साथ जरूरत भी है। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. जितेन्द्र राठी, डा. श्री भगवान, डा. सोनू, डा. अंजू पंवार और डा. रीतू गिल मौजूद रहे।