बेटी मालती को लेकर ऐसा सोचते हैं निक जोनस, एक शो के दौरान किया खुलासा

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा इस साल जनवरी में सेरोगेसी के जरिए माता-पिता बने हैं। प्रियंका और निक ने मदर्स डे के मौके पर अपनी बेटी की तस्वीर शेयर की थी। कपल अपनी बच्ची की प्राइवेसी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहे हैं। इसके बावजूद उनका कहना था कि अस्पताल से लीक हुए आधिकारिक दस्तावेजों के माध्यम से उनकी बेटी के नाम का खुलासा हो गया। हाल ही में निक ने पहली बार अपने पिता बनने के अनुभव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह उनके और प्रियंका के लिए एक जादुई यात्रा जैसा है। निक हाल ही में 'द केली क्लार्कसन' शो में दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने पिता बनने और प्रियंका के साथ बेटी के पालन-पोषण के सफर के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि बेटी मालती सबसे अच्छी है। उनका आना हमारे जीवन में एक जादुई मौसम है, उसका घर में होना भगवान के आशीर्वाद जैसा है। प्रियंका और निक ने उन चुनौतियों के बारे में भी बताया था जब उनकी बेटी एनआईसीयू में थी। मदर्स डे पर बेटी की तस्वीर शेयर करने के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने एक नोट भी लिखा था- 'इस मदर्स डे हम आपको अपने पिछले कुछ महीनों के बेहतरीन एक्सपीरियंस बताना चाहते हैं, जो हम जानते हैं कि हर किसी ने अनुभव किए होंगे। 100 दिन से भी ज्यादा एनआईसीयू में रहने के बाद अब अपनी नन्हीं परी को घर लेकर आए।' उन्होंने आगे लिखा- हम लोग बेहद खुश हैं कि हमारी छोटी बेटी अब घर आ गई है। मैं लॉस एंजेलिस के अस्पताल के हर डॉक्टर, नर्स और स्पेशलिस्ट को धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से हमारी मदद की। हमारी लाइफ का नया अध्याय अब शुरू होता है। हमारी बेटी बेहतरीन है। मम्मी और डैडी आपसे बहुत प्यार करते हैं।'

बेटी मालती को लेकर ऐसा सोचते हैं निक जोनस, एक शो के दौरान किया खुलासा