महिला सशक्तिकरण पर चित्रकला प्रतियोगिता।

Girish Saini Reports

महिला सशक्तिकरण पर चित्रकला प्रतियोगिता।

रोहतक। स्थानीय बीपी जैन स्किल डेवेलपमेंट सेंटर एवं एलपीएस बोसॉर्ड के संयुक्त तत्वावधान में 30 जनवरी को कल के कलाकार चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सेंटर इंचार्ज आयुषी जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता का विषय महिला सशक्तिकरण हैं। इस प्रतियोगिता को कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 12 तथा प्रथम वर्ष से अंतिम वर्ष तक के तीन वर्गों में विभाजित किया गया हैं। हिसार रोड स्थित बीपी जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर की दूसरी शाखा में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को साइकिल, दूसरे स्थान पर रहने वाले को फोन तथा तीसरे विजेता को डिजिटल रेडियो पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 10 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।