कुशल डाटा वैज्ञानिक तैयार करने में सांख्यिकी की अहम भूमिकाः प्रो. सत गुप्ता एमडीयू में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित।
Girish Saini Reports

रोहतक। आज डाटा वैज्ञानिक की दुनिया भर में मांग है। कुशल डाटा वैज्ञानिक तैयार करने में सांख्यिकी अहम भूमिका निभाती है। यह बात प्रो. सत गुप्ता ने मंगलवार को एमडीयू की फैकल्टी ऑफ फिजिकल साइंसेज द्वारा- स्टैटिसटिक्स एंड इट्स एप्लीकेशन्ज इन डेटा साइंस विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में बतौर की-नोट स्पीकर कही। स्वराज सदन में डॉ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनोमिक चेंज के तत्वावधान तथा इंडियन एसोसिएशन आफ रिलायबिलिटी एंड स्टैटिसटिक्स के सहयोग से आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में प्रो. गुप्ता ने आधुनिक समय में सांख्यिकी की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में सांख्यिकी के व्यावहारिक ज्ञान द्वारा उद्योग जगत एवं समाज से संबंधित समस्याओं का प्रभावी समाधान किया जा सकता है। उन्होंने नवीनतम सांख्यिकी टूल्स एवं उनकी उपयोगिता के बारे में बताते हुए इस क्षेत्र में शोध की संभावनाओं की जानकारी दी। प्रो. अंशु गुप्ता, डॉ. मोनिका गोयल तथा प्रो. शिवानी बाली ने मैनजमेंट, मशीन लर्निंग तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में सांख्यिकी एप्लीकेशन की उपयोगिता एवं महत्व से अवगत कराया। प्रो. एमएस कादयान व प्रो. पीसी झा ने सत्रों को चेयर किया। प्रो. एस.सी. मलिक ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए सेमिनार की थीम पर प्रकाश डाला। चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. इंद्रजीत ने भी अपने विचार रखे। आईएआरस सचिव डॉ. जितेंद्र कुमार ने आभार प्रदर्शन किया। इस मौके पर डीएसटी, भारत सरकार से डॉ. ए.के. सिंह, कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभागाध्यक्ष प्रो. नसीब सिंह गिल, डॉ. संदीप दलाल, डॉ. गोपाल सिंह समेत अन्य शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में विभिन्न प्रदेशों के प्रतिभागियों ने लगभग 35 शोध पत्र प्रस्तुत किए।