*शराब ठेकेदार पर जानलेवा हमले की वारदात समेत तीन थानों में वांछित फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार*

deepti sharma report

*शराब ठेकेदार पर जानलेवा हमले की वारदात समेत तीन थानों में वांछित फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार*

बाड़मेर 14 दिसंबर। 3 महीने पहले सिणधरी थाना क्षेत्र में शराब ठेकेदार पर जानलेवा हमला करने ओर उससे पहले गुडामालानी थाना क्षेत्र में शराब ठेके पर मारपीट व लूट और थाना सदर क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर राज्य कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी नरेश कुमार जाट पुत्र जेठाराम निवासी मुंडो का तला थाना सदर बाड़मेर को सिणधरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि 9 सितंबर की मध्य रात दो युवकों ने मेगा हाईवे के पास पायला कला गांव में स्थित सरकारी शराब के ठेके पर ठेकेदार पर जानलेवा हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई। इस संबंध में शराब ठेकेदार के भाई द्वारा 11 सितंबर को थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया गया कराया गया। नामजद आरोपियों की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व सीओ शुभकरण के सुपरविजन तथा थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना अधिकारी द्वारा मुखबिर को एक्टिव कर तकनीकी साधनों से आ-सूचना एकत्रित की। गत 3 महीनों में 10 से 12 बार दबिश दी गई। मगर आरोपी नरेश जाट हुलिया बदलकर पेड़-पौधों की ओट में छुपा रहता, पुलिस की भनक लगने पर धोरों व जंगल में फरार हो जाता। तलाश के दौरान सिणधरी थाने के हेड कांस्टेबल बांका राम को मिली सूचना पर मंगलवार को टीम ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में इससे पहले 12 आपराधिक मुकदमा दर्ज है। 15 अगस्त को थाना गुडामालानी क्षेत्र में शराब के ठेके पर मारपीट व लूट और 18 अगस्त को थाना सदर पुलिस की गाड़ी के टक्कर मारकर राज्य कार्य में बाधा पहुंचाने के मुकदमे में भी वांछित चल रहा है। -----------