शिविर के तीसरे दिन रेकी और मर्म चिकित्सा की जानकारी दी।

Girish Saini Reports

शिविर के तीसरे दिन रेकी और मर्म चिकित्सा की जानकारी दी।

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के योग विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर के तीसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. वीरेंद्र कुमार ने शिरकत की। सहायक प्रोफेसर संगीता दलाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। बुधवार को शिविर का मुख्य विषय रेकी और मर्म चिकित्सा रहा। मुख्य अतिथि ने रेकी करने के तरीके व मर्म स्थान के बारे में बताया। उन्होंने रेकी और मर्म स्थान से शारीरिक और मानसिक रोगों को ठीक किए जाने का प्रैक्टिकल अभ्यास भी योग विद्यार्थियों को करवाया। प्रतिभागी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक समस्त प्रक्रिया को सीखा। इस मौके पर डॉ. उर्मिला राठी, डॉ. कुसुम लता, डॉ. रेखा नरवाल, डॉ. मनीषा सैनी, डॉ. मनीषा हुड्डा, डॉ. प्रियंका और विजेंद्र सिंह मौजूद रहे। शिविर अभ्यास समापन पर आभार प्रदर्शन सहायक प्रोफेसर ज्योति ग्रेवाल ने किया।