समाजसेवी शेर सिंह सैनी की शोक सभा वीरवार को

Girish Saini Reports

समाजसेवी शेर सिंह सैनी की शोक सभा वीरवार को

हिसार। समाजसेवी-उद्योगपति शेर सिंह सैनी की शोक सभा व रस्म पगड़ी वीरवार 20 अप्रैल को उनके निवास स्थान जेपी सदन, कुंजलाल गार्डन में दोपहर दो से तीन बजे तक होगी। 67 वर्षीय समाजसेवी शेर सिंह सैनी का गत 8 अप्रैल को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था। वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र, एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। उनके निधन पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शोक प्रकट करने का सिलसिला लगातार जारी है। समाज सेवी व कांग्रेस नेता राम निवास राड़ा, समाजसेवी अशोक मंगालीवाला, पूर्व डिप्टी मेयर डीएन सैनी, माता सावित्री बाई फुले सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश सैनी, वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार कमलेश भारतीय, विनोद जांगड़ा, अजीत वर्मा सहित अन्य राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक हस्तियों ने समाजसेवी शेर सिंह सैनी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों का ढाढस बंधाया।