नव चेतना सेवा संस्था* के कार्यालय में श्री सुनील गर्ग की अध्यक्षता में सभा का आयोजन

नव चेतना सेवा संस्था* के कार्यालय में श्री सुनील गर्ग की अध्यक्षता में  सभा का आयोजन
नव चेतना सेवा संस्था* के कार्यालय में श्री सुनील गर्ग की अध्यक्षता में  सभा का आयोजन

आज *नव चेतना सेवा संस्था* के कार्यालय में शहर के जाने माने उद्यमी और समाज सेवक श्री सुनील गर्ग जी की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य पिलखुवा में सामाजिक कार्य को तेजी से बढ़ावा देना और सभी सामाजिक संस्था को साथ लेकर एक टास्क टीम के साथ एक समन्वयक बनाना है। श्री सुनील गर्ग जी ने बताया पिलखुवा में स्वास्थ्य और शिक्षा का हाल जर्जर हो चुका है और निजी क्षेत्र के हॉस्पिटल और स्कूल में खुली लूट मचा रखी है ऐसे में हम आगे बढ़कर लोगो में सस्ती और गुणवक्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवा व शिक्षा को नगर वासियों के लिया सुलभ बनाना है। संस्था के सचिव श्री अनुराग चौधरी ने भी अपनी संस्था के उद्देश्य सामने रखते हुए कहा हमारा उद्देश्य *शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र* में लोगो को सही जानकारी देना तथा सबसे अंतिम वर्ग तक उसकी पहुंच आसान बनाना है। संस्था के सह सचिव श्री अदनान नसीर ने बताया कि *आज शिक्षा न सिर्फ महंगी हुई है बल्कि उसकी गुणवक्ता भी खत्म होती जा रही है जिससे बच्चो के लिए शिक्षा हासिल करना बोझिल सा महसूस होने लगा और वो अपना बचपन मानसिक दबाव के कारण खोते जा रहे है।* संस्था के कोषाध्यक्ष श्री नकुल डबास ने बताया कि *खेती में रसायन की अधिकता से प्रयोग के कारण न सिर्फ खेती के भूमि बंजर बन रही है बल्कि लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर दिख रहा है इसलिए हमारा मुख्य उद्देश्य ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देना है* सभा में श्री पंकज अग्रवाल, श्री शोएब मेंबर, श्री अरूण चौहान, श्री अमित जी, मौहम्मद शिबली, श्री जुबैर, श्री अरविंद जी आदि ने हिस्सा लिया।