तमाम मुसीबत - दुख के बावजूद लाइफ हैज टू गो ऑनः सुनित मुखर्जी

Girish Saini Reports

तमाम मुसीबत - दुख के बावजूद लाइफ हैज टू गो ऑनः सुनित मुखर्जी

रोहतक। एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में यूथ एंड मेंटल हेल्थ ग्रुप डिस्कशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस विभागीय कार्यक्रम में प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए युवा वर्ग के मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा-विमर्श किया। इस कार्यक्रम की समन्वयक शोधार्थी प्रिया ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को विशेष रूप से विद्यार्थी जीवन में रेखांकित किया। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले कारणों का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम संयोजक विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने कहा कि जीवन में स्थितियां कितनी ही प्रतिकूल क्यों न हों, हमें सकारात्मक मानसिक सोच रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पॉजिटिविटी का मेंटल हेल्थ के लिए विशेष महत्व है। उन्होंने जरूरत पड़ने पर मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता से कंसल्टेंसी की बात भी कही। विभाग के शोधार्थियों तथा विद्यार्थियों ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े अपने-अपने अनुभव साझा किए। साथ ही बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के उपायों की भी चर्चा की। सहायक प्रोफेसर सुनित मुखर्जी ने कहा कि तमाम मुसीबत, दुख के बावजूद लाइफ हैज टू गो ऑन। इसलिए व्यक्तिगत खुशी के साथ-साथ जीवन को सामुदायिक-सामाजिक-राष्ट्रीय सरोकार से जोड़ने की जरूरत है। विषय का सार संकलन प्रिया ने किया। छात्रा भावना के प्रेरक काव्य पाठ से कार्यक्रम का समापन हुआ। शोधार्थी रविकांत, कंवलजीत, अजय कुमार, कुलदीप, महिमा सहित विभाग के विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल हुए।