हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में मार्केटिंग क्लब मार्कोज का उद्घाटन।
Girish Saini Reports

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में मार्केटिंग क्लब मार्कोज का उद्घाटन किया गया। यह क्लब विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया है व उन्हीं के द्वारा चलाया जाएगा। इस क्लब के अंतर्गत विद्यार्थी अपनी मार्केटिंग से संबंधित कौशल को दर्शा व बढ़ा सकेंगे। साथ ही इस क्लब में शहर व प्रदेश उद्यमियों को आमंत्रित किया जाएगा और उनके अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया जाएगा। क्लब का उद्घाटन हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने किया। इस मौके पर प्रो. कर्मपाल नरवाल, प्रो. संजीव कुमार, प्रो. प्रदीप गुप्ता, प्रो. सुरेश मित्तल, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. टीकाराम, डा. मणी श्रेष्ठ व डा. बिजेन्द्र पाल मौजूद रहे। मार्कोज की पहली प्रस्तुति के रूप में एलिवेटर पिच 5.0 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एमबीए व एमकॉम के 52 विद्यार्थियों ने भाग लिया व अपनी विक्रय कुशलता का प्रमाण दिया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को एलिवेटर पिच के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन एमबीए मार्केटिंग के विद्यार्थियों अमन, पूजा व योगेश ने किया। निर्णायक की भूमिका प्रो. प्रदीप गुप्ता, प्रो. टीका राम व डा. कोमल ने निभाई।