हिंदू कॉलेज के 48वें वार्षिक खेल महोत्सव का समापन, विजेताओं को किया पुरस्कृत।
Girish Saini Reports

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में 48वें वार्षिक खेल महोत्सव का शुक्रवार को समापन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि, एमडीयू के कुलसचिव गुलशन तनेजा ने शिरकत की। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन एवं बुद्धि का वास होता है। व्यक्ति को मानसिक और बौद्धिक रूप से स्वस्थ रहने में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हिंदू प्रबंध समिति के प्रधान सुदर्शन कुमार ढींगड़ा ने कहा कि अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारण करते हुए अपने माता-पिता, अपनी पृष्ठभूमि तथा जीवन के नैतिक मूल्यों को हमेशा ध्यान में रखें। प्रबंध समिति के पूर्व प्रधान राजेश कुमार सहगल ने कहा सभी खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र होकर परिश्रम करना चाहिए। हिंदू प्रबंधन समिति की ओर से बेसबॉल खिलाड़ियों को ट्रैक सूट तथा सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए बेस्ट एथलीट को 5100 रुपये (महिला और पुरुष वर्ग) तथा बेस्ट रनर अप को 3100 रुपये (महिला और पुरुष वर्ग) की नकद राशि से पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबडा ने सभी अतिथियों का अभिनंदन तथा धन्यवाद किया। उन्होंने खिलाडियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए डॉ. प्रदीप तथा मौसम को बधाई दी। मंच संचालन डॉ. वंदना रंगा व डॉ. पूजा चावला ने किया। इस मौके पर अश्वनी खुराना, सुनील कुमार आहूजा, प्रदीप सपड़ा, गुलशन राय ढ़ल, श्याम कपूर, नंदलाल गिरधर, अजय निझावन, दिनेश कुमार दुआ, गुलशन कुमार धींगड़ा, आत्म प्रकाश आहूजा,वीरेंद्र दुआ तथा अन्य पदाधिकारी, एचआईएमटी निदेशक हितेश ढ़ल, हिंदू पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. मीनू कुमार सहित कॉलेज स्टाफ, शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मी मौजूद रहे।