करियर तथा जीवन में सफलता का रास्ता संचार कौशल में महारत हासिल करने से तय होगाः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

Girish Saini Reports

करियर तथा जीवन में सफलता का रास्ता संचार कौशल में महारत हासिल करने से तय होगाः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

रोहतक। वर्तमान युग संचार संप्रेषण का युग है। करियर तथा जीवन में सफलता का रास्ता संचार कौशल में महारत हासिल करने से तय होगा। जरूरत है कि विद्यार्थीगण कम्युनिकेशन स्किल्स तथा सॉफ्ट स्किल्स सीखें। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शुक्रवार को सेंटर फॉर लाइफ स्किल्ज एंड साफ्ट स्किल्ज (सीएलएएस) के तत्वावधान में ब्रिटिश काउंसिल की सहभागिता से वैल्यू एडेड कोर्स ऑन इंगलिश लैंगवेज कम्पीटेंस फॉर एवरीडे लाइफ एंड प्रोफेशनल कॅरियर का प्रथम बैच लांच करते हुए यह आह्वान किया। प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि कॉरपोरेट सेक्टर में अपनी विशिष्ट जगह बनाने के लिए अंग्रेजी भाषा में कम्पीटेंस की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ज्ञान प्राप्त करने के साथ-साथ उसकी प्रस्तुति भी महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने प्रभावशाली संचार एवं बेहतर अभिव्यक्ति की महत्ता को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों से अपनी स्पोकन तथा राइटिंग स्किल्ज विकसित करने की बात कही। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बैच से निकलने वाले विद्यार्थियों की कंपीटेंसी, कांफीडेंस तथा स्किल्स में इजाफा होगा। सीएलएएस निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए सीएलएएस की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। ब्रिटिश काउंसिल से रीतू वर्मा ने कहा कि इस कोर्स से एमडीयू के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। ब्रिटिश काउंसिल की ट्रेनर रचिता ने कोर्स स्ट्रक्चर तथा टीचिंग मेथड के बारे में जानकारी दी। सीएलएएस की एडिशनल डायरेक्टर प्रो. दिव्या मल्हान ने आभार प्रदर्शन किया। मंच संचालन सीएलएएस उप निदेशक डॉ. निधि ने किया। सीएलएएस उप निदेशक अरूण कुमार ने कार्यक्रम समन्वयन सहयोग दिया। इस मौके पर अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभागाध्यक्ष प्रो. जे.एस. हुड्डा, सीसीपीसी निदेशक प्रो. सुमित गिल, एमडीयू-सीपीएएस निदेशक डॉ. कैलाश कुमार, हिंदी विभाग के सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. संजीव कुमार, इंजीनियर विपिन सैनी, डॉ. सविता राठी, डॉ. मीनाक्षी, पीआरओ पंकज नैन, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।