41 दिन बाद समाधि से लौटे फ़क़ीर बाबा योगी को लेकर ली थी यह प्रतिज्ञा
न्यूज़ डेस्क रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने पसंदीदा मुख्यमंत्री चेहरे के लिए जनता ने खूब वोट डाले. इसी के साथ, जनता द्वारा उनके जीतने की दुआओं की लड़ी लगा दी गई. इसी बीच यूपी के आगरा में एक फकीर बाबा हैं, जो योगी आदित्यनाथ को जिताने के लिए बीते करीब 41 दिन समाधि में लीन थे।
फकीर बाबा ने समाधि लेने से पहले प्रतिज्ञा ली थी कि सीएम योगी फिर से राज्य के सीएम बनेंगे, तभी वह समाधि से बाहर आएंगे।
सीएम योगी की इन बातों से प्रभावित हैं फकीर बाबा
10 मार्च को चुनावी नतीजे आने के बाद बीजेपी के प्रदेश में भारी बहुमत मिला है. 11 मार्च को फकीर बाबा सबके सामने आ गए. उनकी कामना थी कि योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम की शपथ ग्रहण दोबारा करें. उन्होंने मीडिया को बताया कि योगी आदित्यनाथ जानवरों से बहुत प्रेम करते हैं और सभी का ध्यान रखते हैं. इन्हीं कारणों से बाबा फकीर योगी आदित्यनाथ से प्रभावित हैं और उनके मुख्यमंत्री बनने के लिए 41 दिन समाधि में लीन बैठे थे।
पहुंचे हुए संत हैं बाबा फकीर
गौरतलब है कि राष्ट्रीय बजरंगदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है कि फकीर बाबा बहुत ही पहुंचे हुए संत हैं. फकीर बाबा की प्रतिज्ञा थी कि योगी आदित्यनाथ फिर मुख्यमंत्री बनें और अब भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल गया है. बाबा ने 41 दिन तक खाना-पानी छोड़कर समाधि ले रखी थी.