एमडीयू में पौधारोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प।
गिरीश सैनी Report

रोहतक। एमडीयू में क्लीन-ग्रीन कैंपस अभियान के तहत कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कस्तूरबा गांधी अभिलाषा कन्या छात्रावास परिसर में पौधारोपण किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के जन्मदिन पर रविवार को पौधारोपण कर पूरे विश्वविद्यालय समुदाय ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कुलपति ने एमडीयू को हरा-भरा बनाने और हरियाली अभियान में अहम योगदान देने वाले बागवानी कर्मियों को सम्मानित करते हुए उनके कार्य की सराहना की। कुलपति ने कहा कि पौधे लगाओ-पर्यावरण बचाओ की मुहिम को जन-जन तक पहुंचाना है। इस कार्य में विश्वविद्यालय समुदाय विशेष रूप से छात्राओं की अहम भूमिका है। उन्होंने जीवन में प्यार, सम्मान और विश्वास को बेहतरीन जीवन जीने का मंत्र बताया। पर्यावरणीय सरोकारों के साथ-साथ पारिवारिक मूल्यों की अहमियत को भी रेखांकित किया। एमडीयू की प्रथम महिला डा. शरणजीत कौर ने भी छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कुलपति की माता लक्ष्मी देवी, डॉ. शरणजीत कौर, डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, डीन स्टूडेंट्स वेल्फेयर्स प्रो. राजकुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सहजन के पौधे लगाकर पौधारोपण पखवाड़े में भागेदारी की। इस पौधारोपण कार्यक्रम का संयोजन इनवायरमेंट ससटेनेबिलिटी मैनजमेंट सेल की प्रभारी प्रो. विनिता हुड्डा तथा चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. संजू ने किया। इस मौके पर चीफ वार्डन बॉयज प्रो. रणदीप राणा, निदेशिका कैंपस स्कूल प्रो. सोनिया मलिक, निदेशिका एलुमनी रिलेशन्स प्रो. शालिनी सिंह, खेल निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, निदेशक आईएचटीएम डॉ. संदीप मलिक, पीआरओ पंकज नैन, राजबाला सांगवान सहित अन्य कर्मी, कन्या छात्रावास की वार्डन्स, सुपरवाईजर एवं छात्राएं मौजूद रही।