एसआईएचएम में प्रतिष्ठित बर्गर कंपनी मैक्डॉनल्ड्स ने लिया जॉब इंटरव्यू।

Girish Saini Reports

एसआईएचएम में प्रतिष्ठित बर्गर कंपनी मैक्डॉनल्ड्स ने लिया जॉब इंटरव्यू।

रोहतक। तिलयार स्थित राज्य होटल प्रबंधन संस्थान (एसआईएचएम) में बुधवार को प्रतिष्ठित बर्गर कंपनी मैक्डोनाल्ड द्वारा मैनेजर के पद के लिए विद्यार्थियों का इंटरव्यू किया गया। यह जानकारी देते हुए संस्थान की प्राचार्य भानु विग ने बताया कि संस्थान द्वारा विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने की दिशा में इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बीएससी तृतीय वर्ष के 55 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मैकडॉनल्ड के वरिष्ठ मैनेजर बलजीत डोगरा ने विद्यार्थियों को मैक्डोनाल्ड के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कंपनी की कार्यशैली के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस मौके पर संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी अमित कुमार, संजीव डे, पंकज सिंह, मुनेश कुमार, विकास देशवाल, तरुण हुड्डा सहित अन्य स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।