चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी पवन उर्फ मटरु गिरफ्तार।
Girish Saini Reports

रोहतक। रोहतक पुलिस की एवीटी स्टाफ की टीम ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से जिला रोहतक की चोरी की सात वारदातों का खुलासा हुआ है। इसके अलावा आरोपी से जिला भिवानी की 6 व झज्जर की 1 चोरी की वारदात का भी खुलासा हुआ है। चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से चोरीशुदा 3 गाडी (2 स्विफ्ट डिजायर व 1 ब्रेजा), 1 मोटरसाइकिल, 10 टायर रिम सहित व 12 हजार रुपये बरामद हुए है। मुख्य आरोपी पवन वाहनों को चोरी कर अपने साथी (कबाड़ी) तरुण को बेच देता था। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है। प्रभारी एवीटी स्टाफ उपनिरीक्षक गोर्धन सिंह ने बताया कि विजय नगर निवासी राजीव की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि 22.06.2022 को राजीव ने अपनी गाड़ी काठ मंडी झज्जर रोड के सामने अपनी दुकान के आगे खड़ी की थी। सुबह राजीव को अपनी गाड़ी नहीं मिली। अज्ञात युवक राजीव की गाड़ी चोरी कर मौके से फरार हो गए। मामले की जांच के दौरान 09.03.2023 को एवीटी स्टाफ की टीम ने छापेमारी करते हुए वारदात में शामिल आरोपी पवन उर्फ मटरु निवासी श्याम कॉलोनी रोहतक व कबाड़ी तरुण निवासी भिवानी रोड रोहतक को भिवानी चुंगी से गिरफ्तार किया। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी पवन उर्फ मटरु का आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी पर लूट, डकैती, चोरी आदि के करीब दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। जिनमें आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी फिलहाल जमानत पर आया हुआ है। आरोपियों से जिला रोहतक की अन्य 6 चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। इसके अतिरिक्त आरोपी से जिला भिवानी की 6 व झज्जर की एक वारदात का खुलासा हुआ है। वारदात मे शामिल आरोपी के अन्य साथी फरार चल रहे है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उक्त वारदात में चोरी की हुई गाड़ी आरोपी पवन ने कबाड़ी तरुण को बेच दी। आरोपी तरुण ने गाड़ी को काटकर कबाड़ में बेच दिया।