जीजेयू में मनाया प्रिंटर दिवस, सर जोहानेस गुटेनबर्ग को किया याद।

Girish Saini Reports

जीजेयू में मनाया प्रिंटर दिवस, सर जोहानेस गुटेनबर्ग को किया याद।

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में प्रिंटर दिवस के उपलक्ष्य पर समारोह का आयोजन किया गया। प्रिंटर दिवस जर्मनी के सर जोहानेस गुटेनबर्ग के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उन्हें प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के विकास का श्रेय दिया जाता है। समारोह की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष पंकज कुमार ने की। विभागाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंटिंग उद्योग के जनक जोहान्स गुटेनबर्ग को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। प्रो. ए.के बराल ने प्रिंटर दिवस के महत्व के बारे में बताया। प्रो. अंबरीश पांडे ने उद्घाटन सत्र में मुद्रण उद्योग में गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। प्रिंटिंग विभाग द्वारा इस अवसर पर स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। भाषण प्रतियोगिता का संचालन एसोसिएट प्रोफेसर आरोहित गोयत ने किया। असिस्टेंट प्रोफेसर विकास जांगड़ा ने प्रिंटिंग व पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में नए इनोवेटिव आइडियाज विषय पर विचार रखे। धन्यवाद सम्बोधन सहायक प्रोफेसर अभिषेक सैनी ने किया। उन्होंने कहा कि प्रिंटर दिवस समाज के विकास में मुद्रण उद्योग के योगदान का जश्न मनाने का अवसर प्रदान करेगा।