डा. नीलम हुड्डा आउटस्टैंडिंग वूमैन रिसर्चर इन इंगलिश लैंगवेज अवार्ड से सम्मानित।

Girish Saini reports

डा. नीलम हुड्डा आउटस्टैंडिंग वूमैन रिसर्चर इन इंगलिश लैंगवेज अवार्ड से सम्मानित।

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा. नीलम हुड्डा को प्रतिष्ठित आउटस्टैंडिंग वूमैन रिसर्चर इन इंगलिश लैंगवेज अवार्ड से नवाजा गया है। अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि मानविकी और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान एवं उपलब्धि के लिए डा. नीलम हुड्डा को आउटस्टैंडिंग वूमैन रिसर्चर इन इंगलिश लैंगवेज के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। चेन्नई में आयोजित वीनस इंटरनेशनल वूमैन अवार्ड्स 2023 में डा. नीलम हुड्डा को इस प्रतिष्ठित अवार्ड से नवाजा गया।