हिजाब विवाद : कर्नाटक हाइकोर्ट आज सुनाएगा फैसला कई जिलों में स्कूल कॉलेज बंद

न्यूज़ डेस्क रिपोर्ट

हिजाब विवाद : कर्नाटक हाइकोर्ट आज सुनाएगा फैसला कई जिलों में स्कूल कॉलेज बंद
हिजाब विवाद : कर्नाटक हाइकोर्ट आज सुनाएगा फैसला कई जिलों में स्कूल कॉलेज बंद

हिजाब विवाद मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट आज यानी मंगलवार को फैसला सुनाएगा। इसके मद्देनजर दक्षिण कन्नड़ के जिला कलेक्टर ने आज (15 मार्च) सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का आदेश दिया है।

डॉ. राजेंद्र केवी ने बताया कि बाहरी परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी, लेकिन सभी स्कूलों और कॉलेजों की आंतरिक परीक्षाएं स्थगित कर दी जाएंगी।

वहीं, कलबुर्गी के जिला कलेक्टर यशवंत वी. गुरुकर ने कहा कि मंगलवार को हिजाब मामले के फैसले के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सोमवार शाम 8 बजे से 19 मार्च की सुबह 6 बजे तक धारा 144 लागू कर दी है। जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

इससे पहले कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 25 फरवरी को मामले से जुड़ी सभी याचिकाओं पर सुनवाई पूरी कर ली थी और कोर्ट की पूर्ण पीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सभी पक्षों के अधिवक्ताओं ने अपनी अंतिम दलीलें रखी थीं, जिनके आधार पर कोर्ट ने अपना फैसला तय किया था।

दरअसल, कर्नाटक में हिजाब पर विवाद इस साल की शुरुआत में उडुपी से शुरू हुआ था। वहां के सरकारी कॉलेज में छह मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने की वजह से क्लास रूम में बैठने से रोक दिया गया था। कॉलेज मैनेजमेंट ने नई यूनिफॉर्म पॉलिसी को इसकी वजह बताया था। इसके बाद इन लड़कियों ने कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी और हिजाब पर पाबंदी को संविधान के अनुच्छेद 14 और 25 के तहत मौलिक अधिकार का हनन बताया था।

फिर से उठाएंगे हिजाब जैसे विवादित मुद्दे: शिवसेना
दूसरी ओर, शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में सोमवार को एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। संपादकीय में कहा गया कि पांच राज्यों में चुनाव के मद्देनजर हिजाब जैसे विवादित मुद्दे उठाए गए और अब चुनाव खत्म हो चुके हैं, तो इन मुद्दों को भी अलग रख दिया जाएगा। इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही ऐसे मुद्दों को फिर से उठाया जाएगा। चुनाव के दौरान इन मुद्दों को धार्मिक रंग देकर विकास कार्यों पर प्राथमिकता दी जाती है।